आरआई के सांथ गाली-गलौज पर अपराध दर्ज
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र की अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे राजस्व निरीक्षक के निवास पर आकर गाली गलौज करने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अमरपुर आरआई ललित कुमार पिता स्व. रामदीन धारवे 45 वर्ष के सांथ संगीता साहू, मो. रज़ा की पत्नी, फुल्लूू साहू, मो. अब्दुल, पौलु मोहम्मद, रामनरेश मिश्र एवं सद्दाम मोहम्मद द्वारा गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया गया। यह जानकारी मिलने पर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, नायब तहसीलदार दशरथ सिंह, इंदवार थाना प्रभारी एमएल वर्मा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इस मामले मे आरोपियों के विरूद्ध धारा 452, 294, 353, 332, 506, 34 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
छेडख़ानी के विरोध करने पर की झूठी शिकायत
वहीं इस मामले मे आरोपी संगीता पति रामप्रसाद साहू 35 ने आरोप लगाया है कि आरआई ने छेडख़ानी का विरोध करने पर उनके खिलाफ झूठी शिकायत की है। उनका कहना है कि पूरा प्रशासन आरोपी के सांथ खड़ा है। संगीता ने बताया कि बीते दिनो जब वह अपने बच्चो के सांथ घर पर अकेली थी, उसी समय आरआई ने घर का दरवाजा खटखटाया और पत्थर भी मारा। सुबह जब इसकी शिकायत करने वह आरआई के घर गई तो उन्होने यह मनगढंत कहानी बनाई है। बहरहाल पुलिस घटना की विवेचना मे जुटी हुई है।
A formidable share! I’ve just forwarded this on to a colleague who is executing just a little study on this. And he actually purchased me breakfast as a consequence of The reality that I stumbled upon it for him… lol. So allow for me to reword this…. Many thanks for your meal!! But yeah, thanx for spending enough time to discuss this challenge here on the web site.