निर्वाचन प्रेक्षक की उपस्थिति मे राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न
उमरिया। जिले मे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा त्रुटिरहित संपन्न कराने हेतु आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आरआर वामनकर की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीएम एवं रिटर्निग आफीसर पाली नेहा सोनी, मानपुर सिद्धार्थ पटेल, करकेली पंकज नयन तिवारी सहित एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा नगर निरीक्षक एवं उप निरीक्षक पुलिस उपस्थित रहे। निर्वाचन प्रेक्षक आरआर वामनकर ने निर्वाचन कार्य मे संलग्न सभी अधिकारियों से कहा कि वे आयोग की अपेक्षाओं में खरा उतरें। सभी कार्य सतर्कता एवं सावधानी से करें। मतदान केन्द्रों में पानी, छाया एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था रहे, इसके साथ ही पुलिस एवं राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर मतदान के पूर्व की सभी तैयारियां सुनिश्चित कराएं।
आसामाजिक एवं अपराधी तत्वों पर रखें नजर: कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आयोग के निर्देशानुसार सुचितापूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आसामाजिक एवं अपराधी तत्वों पर नजर रखें। साथ ही मतदान प्रभावित करने ंवाले लोगो ंपर भी नजर रखी जाए तथा उन पर भारतीय दण्ड संहिता 107 /16 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होनें मतदान दलों के प्रशिक्षण से लेकर मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक के संबंध मे राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को उनके द्वारा निर्वहन किए जाने वाले दायित्वों की जानकारी दी।
आपराधियों पर की जा रही कार्यवाही: एसपी
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां ने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो का चयन करते समय उनके कारण भी स्पष्ट होने चाहिए, इसके लिए पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों का संयुक्त भ्रमण आवश्यक है। भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा ऑन स्पाट धड़ पकड़ भी की जाए, इसके साथ ही जिला बदर एवं एनएसए के प्रकरण भी तैयार किए जाए। उन्होने बताया कि अभी तक आसामाजिक कार्यो में संलग्न 691 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वार इश्तगासा प्रस्तुत किया गया है तथा 28 आदतन आपराधियों पर कार्यवाही की गई है। उन्होने पुलिस अधिकारियों को यह कार्यवाही और तेज करनें के निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा द्वारा पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने हेतु अभी तक की गई तैयारियों तथा आगें की रणनीति की जानकारी का प्रस्तुतीकरण किया गया।
चंदिया मे आरओ सेंटर निर्धारित
उमरिया। रिटर्निग ऑफीसर नगर परिषद चंदिया ने बताया कि 11 जून से 18 जून तक वार्ड पार्षद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून तथा नाम वापिसी 22 जून के लिए आरओ सेंटर निर्धारित किए गए है। रिटर्निग आफीसर की सहायता के लिए अधिकारियों, कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है, जो नाम निर्देशन पत्र लिए जाने, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी एवं निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियो की सूची तैयार करने का कार्य संपादित करेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद के लिए वार्ड नंबर1 से 15 तक के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय तहसीलदार तहसील चंदिया मे प्राप्त किए जायेगे जिसके रिटर्निग ऑफीसर बृंदेश पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार चंदिया होंगे। इनके साथ प्रियंक अग्रवाल सहायक प्रबंधक, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सहायक वर्ग- 3 नगर परिषद चंदिया, विनीत द्विवेदी सहायक वर्ग-3, सूर्यकांत सोनी पटवारी चंदिया, श्वेता अग्रवाल सहायक प्रोग्रामर, उमेश सिंह एलाडी, शारदा प्रसाद यादव डाटा इन्ट्री ऑपरेटर तथा राकेश गुप्ता भृत्य नगर परिषद चंदिया को तैनात किया गया है।
नाम वापसी के ठीक बाद प्रतीकों का आवंटन आज
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार प्रथम चरण मे जनपद पंचायत करकेली व पाली का निर्वाचन 25 जून को तथा द्वितीय चरण में जनपद पंचायत मानपुर का निर्वाचन 1 जुलाई को संपन्न होगा। आयोग के निर्देशानुसार 10 जून को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद प्रतीको का आवंटन किया जाएगा, प्रतीक आवंटन के लिए तुरंत बाद मतपत्र मुद्रण की कार्यवाही की जानी है। उन्होंने बताया कि मतपत्र मुद्रण हेतु टीएन टेकाम जिला कोषालय अधिकारी को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के निर्देशन मे कार्य करने हेतु जनपद मुख्यालय पर नोडल अधिकारी तथा मतपत्र मुद्रण कार्य हेतु जनपद पंचायत करकेली, जनपद पंचायत मानपुर तथा जनपद पंचायत पाली के कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। जनपद मुख्यालय नोडल अधिकारी मतपत्रों का आंकलन कर मतपत्र मुद्रण की कार्यवाही समय सीमा मे करना सुनिश्चित करे तथा सभी कर्मचारी, नोडल अधिकारी के निर्देशन मे कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।