आयुष्यमान कार्ड बनवाने एवं वैक्सीनेशन के कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करे जनप्रतिनिधि: कलेक्टर

आयुष्यमान कार्ड बनवाने एवं वैक्सीनेशन के कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करे
जनप्रतिनिधि: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आयुष्मान कार्ड एवं वैक्सीनेंशन संबंधी बैठक कलेक्टर सभागार मे आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, सीईओ जनपद पंचायत करकेली आरके मण्डावी, सीईओ पाली दीक्षा जैन, सीईओ मानपुर सुरेंद्र तिवारी, प्रदीप उपासने, तहसीलदार मानपुर अनुराग सिंह, मनीषा काण्ड्रा, जनप्रतिनिधि राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर, प्रदीप रजक, संतोष सिंह, अतुल जैन उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अतंर्गत आयुष्मान आपके द्वार अभियान 1 मार्च से 31 मार्च 2021 तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। आयुष्मान कार्ड बन जाने पर चिन्हित अस्पतालो मे चिन्हित बीमारियों का निशुल्क ईलाज की व्यवस्था है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उपस्थित जनप्रतिनिधयों से अपील की कि वे इस दोनो ही कार्य मे अपनी सहभागिता दर्ज कराएं एवं जहां पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है वहां पर अपने बूथ स्थापित करें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे इस कार्य मे जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए इस कार्य को पूर्ण करे। उन्होने जिला टीकाकरण अधिकारी से कहा कि वे कहां पर टीकाकरण का कार्य हो रहा है, उसकी जानकारी वाट्सअप के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं।

Advertisements
Advertisements

One thought on “आयुष्यमान कार्ड बनवाने एवं वैक्सीनेशन के कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करे जनप्रतिनिधि: कलेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *