बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि उमरिया जिले की समस्त ग्राम पंचायतों मे आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन 1 जुलाई को हुआ। ग्राम सभा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे, जिनके द्वारा ग्राम सभा मे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहकर ग्राम सभा सम्पन्न कराई गई । सभी ग्राम पंचायतों मे प्रधानमंत्री के शहडोल मे आयोजित कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट किया गया। इस हेतु टेलीविजन की व्यवस्था के साथ उचित बैठक व्यवस्था की गई थी। आदिवासी विकास खण्डो मे निर्धारित कार्यक्रम पंचायत भवन के स्थान पर हैल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर पर आयोजित किया गया। ग्राम सभाओं मे आयुष्मान भारत योजना के सभी हितग्राहियों के नामों का वाचन किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लाभों के बारे मे जानकारी दी गई एवं हितग्राहियों को पीवीसी कार्ड वितरण किये गए। योजनांतर्गत लाभांवित हितग्राहियों द्वारा मंच से अपने अनुभव साझा किये गए। पीवीसी कार्ड वितरण करते समय ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी का कार्य ग्राम रोजगार सहायको द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर आयुष्मान भारत के सभी हितग्राहियों के नाम की सूची चस्पा की जायेगी।
आयुष्मान ग्राम सभा मे वितरित किये गये पीवीसी कार्ड
Advertisements
Advertisements