बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना 1 अप्रैल 2018 से लोगों के लिये बीमारी मे निशुल्क चिकित्सकीय उपचार का लाभ प्रदान कर उन मरीजों के लिये संजीवनी का कार्य कर रही है जो बीमारी मे आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर अपना ईलाज नही करा पाते इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपये तक का निशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। जिला मुख्यालय के ग्राम करकेली निवासी सरोज महोबिया ने बताया कि उनकी बेटी समीक्षा महोबिया चलने मे असमर्थ थी, जिसका इलाज पहले तो नागपुर मे कराया गया, लेकिन कोई आराम नही लगा और पैसे भी खर्च हो गये। उनका कहना है कि इतने पैसे नही थे कि इलाज करा सके। बेटी का इलाज कराने के लिए मन मे हमेशा चिंता बनी रहती थी। परिवार भी समीक्षा के भविष्य को लेकर चिंतित रहता था। उन्होने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना की जानकारी मिलने पर आयुष्मान कार्ड बनाया जिसके तहत बेटी समीक्षा महोबिया का इलाज उदयपुर नारायण सेवा संस्थान मे चल रहा है। इलाज के बाद समीक्षा पहले से बेहतर स्थिति मे आ गई है। उन्होने एवं उनके परिवार जनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आयुष्मान कार्ड योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उनका कहना है कि धन्य हो देश के प्रधानमंत्री जिन्होने आयुष्मान कार्ड योजना बनाकर पांच लाख रूपये तक निशुल्क इलाज प्रदाय करा रहे है।
बच्चों की पढ़ाई मे काम आई लाड़ली बहना योजना की राशि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाडली बहना योजना प्रारंभ की है। योजना के तहत समस्त प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात महिलाओं के खाते मे राशि भी अंतरित कर दी गई है। हेमलता बर्मन नौरोजाबाद जिला उमरिया ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत खाते मे अंतरित की गई एक हजार रूपये की राशि प्राप्त हो गई है। इस राशि का उपयोग बच्चों के भविष्य संवारने में कर दिया है। धन्य है प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जिन्होंने महिलाओं की समस्याओं को समझते हुए ऐसी योजना बनाई। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि हमारें जीवन मे बहुत मददगार साबित हो रही है, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते है।