आयुर्वेद से दूर होती गंभीर बीमारियां

सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय आयुष मेले का आयोजन, अनेकों का हुआ उपचार
बांधवभूमि, उमरिया
पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की याद मे जिला मुख्यालय उमरिया स्थित कॉलरी स्कूल मे जिला स्तरीय मेगा आयुष मेले का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल के मुख्य आतिथ्य तथा कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, दिलीप पांडे, धनुष धारी सिंह, शंभू प्रसाद तिवारी, बालक दास पटेल के आतिथ्य में आयोजित किया गया। शिविर के माध्यम से हजारों लोगों का उपचार, स्वास्थ्य परीक्षण तथा निशुल्क दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर योग के माध्यम से निरोगी बनने के लिए योग प्रशिक्षण तथा देवारय योजना के माध्यम से घर-घर आयुर्वेद जड़ी बूटियों के उत्पादन को बढाने हेतु अश्वगंधा, चिरायता, तुलसी, गुलबकाबली, हडज़ोड़, आवंला, अर्जुन आदि के पौधे वितरित किये गए।
स्वस्थ जीवन महत्वपूर्ण:कलेक्टर
कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा से बीमारियां जड से खत्म हो जाती हैं, इसलिये जरूरी है कि लोग जड़ी बूटियों का उत्पादन करें। कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने कहा कि सुशासन से आशय हम आमजन के लिए कितने उपयोगी है, से अपना आंकलन कर सकते हैं। सुशासन के लिए स्वस्थ्य जीवन का सर्वाधिक महत्व है। आयुष पद्धति लोकप्रिय बने, चिकित्सालयों मे बेहतर सेवाएं मिले, इस दिशा और अधिक प्रयास किये जायेंगे।
विश्व की आशा का केन्द्र बना भारत
दिलीप पांडे ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से भारत देश ही नहीं विश्व की आशा का केंद्र बन गया है। हमारा आयुर्वेद का पारंपरिक ज्ञान तथा योग देशवासियों की रक्षा कवच बन कर उभरा है। आज भी नानी, दादी के नुस्खे, जीवन का बड़ा सहारा है। लोगों ने सुबह घूमना, योग करना, चूर्ण का काढ़ा पीना शुरू कर दिया। इस पद्धति को और अधिक लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। इस मौके पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने विभागीय योजनाओं तथा गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का प्रसारण किया गया। शिविर मे डॉ. विनोद सिंह, डॉ. प्रदीप पटेल, डॉ. प्रदीप कुमार महोबिया तथा पैरामेडिकल स्टाफ , संदीप त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *