7 दिसंबर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों की विधवाओ को आर्थिक सहयोग पहुंचाने की दृष्टि से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस हेतु जिले को दो लाख 58 हजार रूपये का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा है कि सर्व संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सचिव अमलगमेटेंड स्पेशल फण्ड भोपाल मप्र के नाम पर राष्ट्रीयकृत बैंक का डीडी तैयार कराये जाने हेतु वांछित चाहा गया है।
आयुक्त संजीव सिंह ने विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण
उमरिया। जनजाति कार्य विभाग के आयुक्त संजीव सिंह उमरिया जिले के प्रवास के दौरान कन्या शिक्षा परिसर, निर्माणाधीन क्रीड़ा परिसर उमरिया, विकासखंड पाली का विद्यालय बन्नौदा जो कि सीएम राइम्स के लिए चयनित है का निरीक्षण किया। उमरिया प्रवास के दौरान आयुक्त द्वारा विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत उमरिया मे पहुंचकर वन अधिकार हक प्रमाण पत्र प्राप्त हितग्राहियों तथा आहार अनुदान प्राप्त हितग्राहियों से उनके हित लाभ के संबंध मे समक्ष मे चर्चा की गई पश्चात आयुक्त जबलपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सहायक आयुक्त उमरिया, मण्डल संयोजक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।