बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले मे अवैध शराब के निर्माण और विक्रय पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी के निर्देशन मे छेड़े गये अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा गत दिवस मानपुर वृत्त मे कार्यवाही करते हुए ग्राम गोवर्दे मे रचना केवट के यहां से 150 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 15 लीटर हाथभट्टी शराब, बिहारी लाल चौधरी के यहा से 30 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। इसी तरह बैगांव मे फूलबाई कोल से 4 लीटर हाथ भट्टी शराब, पार्वती कोल से 2 लीटर हाथभट्टी शराब तथा मधु कोरी निवासी ग्राम खुटार से 4 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त किया गया। इस मौके पर पंजीबद्ध 5 प्रकरणों मे कुल 180 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 25 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34/1 (क) एवं (च) के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गये। दबिश के बाद खुटार एवं गौवर्दे मे लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हे नशा त्यागने की शपथ दिलाई गई। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती रिनी गुप्ता के मार्गदर्शन हुई इस कार्यवाही मे वृत प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी, आबकारी आरक्षक विद्या सिंह एवं नगर सैनिक ज्ञानेंद्र मिश्रा का विशेष योगदान था।
आबकारी विभाग ने दी शराब के ठीहों पर दबिश
Advertisements
Advertisements