बांधवभूमि, उमरिया
आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण और विक्रय पर रोक लगाने हेतु शुरू किये गये अभियान के तहत जिले के ग्राम घुनघुटी एवं बड़वाही मे कार्यवाही कर बड़े पैमाने पर महुआ लाहन जब्त किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उडऩदस्ता प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी ने बताया कि अमले द्वारा घुनघुटी मे तुलसी बैगा के यहां से 196 किलो महुआ लाहन तथा ग्राम बड़वाही मे आरोपी लच्छू राम जायसवाल के यहां से 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, गौरा जयसवाल के यहां से 6 लीटर हाथभट्टी शराब व अर्चना जयसवाल के यहां से 45 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 2 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त किया गया है। इसके अलावा जसपाल सिंह पंजाब ढाबा ग्राम करकेली से 17 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद हुआ है। इस अभियान मे कुल 241 किलो महुआ लाहन, 17 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 13 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), (क)एवं (च)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। कलेक्टर के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के मार्गदर्शन मे हुई कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक विद्या सिंह, कविता सिंह, अवध प्रताप बघेल, केसरी चंद्र बर्मन, नगर सैनिक इंद्रभान सिंह एवं ज्ञानेंद्र मिश्रा का अहम योगदान था। उडऩदस्ता प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी ने बताया कि इस दौरान लोगों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए इसे त्यागने की शपथ भी दिलाई गई।
आबकारी अमले ने पकडा 2.41 किलो महुआ लाहन
Advertisements
Advertisements