आपसी भिड़ंत मे पिता-बेटे और बहू घायल
बांधवभूमि, उमरिया
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमडी मे गत दिवस पारिवारिक विवाद के बाद हुई मारपीट मे दो युवक और एक महिला घायल हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गांव के पुरुषोत्तम 30, उसके भाई नरबद बैगा 35 तथा पिता सुकला बैगा के बीच झगड़ा शुरू हो गया। जिसमे बीच बचाव के लिये आई नरबद की पत्नी माया बाई भी घायल हो गई। घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।