आपस मे भिड़ी बाइक, कई घायल
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय से ताला रोड पर ग्राम बड़ेरी के समीप दो बाईकों के बीच हुई भिड़ंत मे कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया गया है कि मनोहर रैदास, निधि एवं नंदिनी चौधरी बाईक पर ग्राम बड़वार से दुब्वार जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तीरथ सिंह एवं युवराज सिंह निवासी ग्राम धनगी की मोटर साईकल से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे मे बाईकों पर सवार सभी पांचों लोगों को चोटें आई हैं। इनमे से तीरथ सिंह की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के बाद 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।