आपदाओं का फ्राईडे: जिले मे सर्पदंश और फांसी की घटनाओं से चार लोग कालकवलित

खेलते-खेलते आ गई मौत
फांसी का फंदा बना झूला, पाली थाना क्षेत्र मे बच्ची की मृत्यु से मचा कोहराम
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनघुटी मे एक किशोरी की झूले मे फंस कर असमय मौत हो गई। मृतका का नाम दामिनी पिता तीरथ मरावी 14 निवासी ददरी टोला घुनघुटी बताया गया है, जो अपनी सहेलियों के सांथ घर के पास खेल रही थी। अचानक खेल-खेल मे सभी बच्चियों ने साड़ी का झूला बनाया और बारी-बारी से उन्मुक्त हो कर उस पर झूलने लगीं। तभी ना जाने क्या हुआ और साड़ी के झूले दामिनी के गले मे फंस गई। जब तक बाकी सहेलियां कुछ समझ पातीं, उसकी हालत बिगडऩे लगी। यह देख कर बच्चियां परिजनो को बुलाने के लिये भागीं। जब तक लोग वहां पहुंचते, दामिनी की नब्ज ठंडी पड़ चुकी थी। इस घटना से दामिनी के परिवार सहित पूरे गांव मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस आकर हालात का जायजा लिया। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है।
विवाहिता ने की खुदकुशी
दूसरी घटना भी पाली थाना क्षेत्र की घुनघुटी चौकी अंतर्गत ही घटित हुई है। जहां ग्राम भौतरा के टिकुरी टोला मे विवाहिता कुसुम पति रामकरण बैगा 32 ने फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। विवाहिता ने यह कदम क्यों उठाया, यह फिलहाल साफ नही हो पाया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की है।
सतर्कता से बची सोनम की जान
चंदिया थाना क्षेत्र के ग्राम पथरहटा मे सर्पदंश पीडि़ता किशोरी की जान तत्काल अस्पताल पहुंचने एवं उपचार मिलने से बच गई। जानकारी के अनुसार गांव के आदिवासी मोहल्ला निवासी छात्रा सोनम पिता समरजीत कोल 14 को किसी सर्प ने डस दिया था। जिसके बाद परिजनों ने बिना समय गंवाये उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तुरंत इलाज मिलने से छात्रा की हालत स्थिर हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची अब पूरी तरह खतरे से बाहर है।
फांसी, सर्पदंश से दो की मौत
नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम कर्री मे युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम सुनील पिता बीरन अगरिया 21 बताया गया है। जो अज्ञात कारणो से अपने घर के पीछे छानी की बल्ली पर लटक गया। सुबह घर के लोगों ने जब सुनील का शव लटकता पाया तो इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी तरह गहिरा टोला मे सर्पदंश से बब्बू पिता चिखनू बैगा की मृत्यु हो गई। परिजनो ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व बब्बू सर्पदंश का शिकार हुआ था। काफी देर बाद उसे अस्पताल लाया गया, परंतु तब तक उसकी स्थिति बिगड़ चुकी थी। अंतत: उपचार के दौरान वह चल बसा। पुलिस ने दोनो मामलों मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *