उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र किए जाने की कार्यवाही हेतु 1 अगस्त से अभियान प्रारंभ किया गया है। इस दौरान समस्त मतदाताओ एवं अधिकारी, कर्मचारियों के आधार नंबर गरूड़ा एप्प, पोर्टल, वोटर हेल्प लाईन एप्प के माध्यम से दर्ज किए जाने हैं। जिसके लिये बीएलओ को जिले की समस्त तहसीलों में प्रशिक्षण दिया गया एवं उन्हें मतदाता परिचय पत्र से आधार नंबर को फीड करने के दौरान उपयोग आने वाले फार्म 6ख के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई।
लापरवाही पर सचिव निलंबित
वहीं इस कार्य मे लापरवाही बरतने पर जिले के जनपद मानपुर की ग्राम पंचायत देवगवां के सचिव को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि मतदान केंद्र क्रमांक 73 देवगवां विधानसभा क्षेत्र 90- मानपुर के बीएलओ द्वारा 16 अगस्त तक की स्थिति मे आधार फीडिंग निरंक होने ग्राम पंचायत सचिव राम लखन सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव किया गया था। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधार नंबर परिचय पत्र से जोडऩे का दिया गया प्रशिक्षण
Advertisements
Advertisements