आदिपुरुष के मेकर्स ने बदले विवादित डायलॉग्स

जलेगी तेरे बाप की…को बदलकर किया जलेगी भी तेरी लंका, तू से तुम पर आए मेकर्स

मुंबई। अब फिल्म आदिपुरुष में आपको भगवान हनुमान के मुंह से “जलेगी भी तेरे बाप की…” जैसे डायलॉग सुनने को नहीं मिलेंगे। मेकर्स ने फिल्म के वो संवाद बदल दिए हैं, जिन्हें लेकर फिल्म रिलीज के बाद से ही विवाद हो रहे थे।सबसे विवादित डायलॉग “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की” की जगह हनुमान अब कहते दिखाई देंगे- “कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही।इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार से फिल्म में ये बदलाव कर दिए गए हैं। इनके अलावा कुछ और संवादों को भी बदला गया है। हालांकि भाषा में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ कुछ शब्द बदले गए हैं। जैसे जहां हनुमान को तू कहकर बोल गया था, वहां तुम कर दिया गया है। लंका लगा देंगे की जगह लंका में आग लगा देंगे कर दिया गया है।

कई अन्य डायलॉग भी हुए चेंज
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यह चेंज नजर आया है। कई ऐसे डायलॉग्स जिनमें पहले तू और तेरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था, उन्हें भी बदलकर तुम और तुम्हारा कर दिया गया है। इससे पहले दर्शकों ने फिल्म के टपोरी डायलॉग्स पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद मेकर्स ने इन्हें बदलने का वादा किया था।

फिल्म में जो डायलॉग चेंज हुए हैं वो इस तरह हैं…

पहले: कपड़ा तेरे बाप का.. तो जलेगी भी तेरे बाप की
अब: कपड़ा तेरी लंका का… तो जलेगी भी तेरी लंका

पहले: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका लगा देंगे।
अब: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका में आग लगा देंगे।

पहले: मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया है।
अब: मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया है।

पहले: तू अंदर कैसे घुसा… तू जानता भी है कौन हूं मैं
अब: तुम अंदर कैसे घुसे… तुम जानते भी हो कौन हूं मैं

फिल्म ने टोटल 395 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

5 दिन में कमाए 395 करोड़
इस बीच मंगलवार को इस फिल्म के कलेक्शन में और गिरावट दर्ज की गई। पांचवे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड मात्र 20 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं मात्र 10 करोड़ रुपए ऑल इंडिया नेट कमाए हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक 395 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। प्रभास और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में है।

आदिपुरुष बैन मामले पर HC का जल्द सुनवाई से इनकार
बुधवार को यह केस जस्टिस तारा वितस्ता गंजू और अमित महाजन की वेकेशन बेंच के सामने मेंशन किया गया था। याचिकाकर्ता-संगठन हिंदू सेना के वकील ने बेंच को बताया कि फिल्म में कई विवादित दृश्य हैं जिन्होंने इंडिया के इंटरनेशनल रिलेशंस पर भी असर डाला है। नेपाल ने भी इस फिल्म को बैन कर दिया है। इस पर बेंच ने कहा कि फ‍िल्म रिलीज हो चुकी है और ऐसे में इस मामले पर जल्दबाजी करने का कोई फायदा नहीं। इस पर 30 जून को ही विचार किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *