आदि शंकराचार्य जी प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का जिले मे हुआ प्रसारण
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ओमकारेवश्वर मे आदि शंकराचार्य जी के 108 फिट की बहुधातु प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का जिले भर मे सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न मंदिरों मे कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान भजन कीर्तन तथा पूजन किया गया। बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर मढ़ीबाग मे आयोजित धार्मिक आयोजन मे ग्रामीणों के साथ भाग लिया। इस अवसर पर संतोष सिंह, कमल सिंह, करकेली सीईओ कुंवर कन्हाई तथा ग्रामीणजन मौजूद थे। इसी तरह सीतामढी बरदढार मे भी भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
निर्माण कार्यो का लोकार्पण
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह द्वारा गत दिवस जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत पठारीकला मे खेरदाई के पास चबूतरा निर्माण तथा मेन रोड से खेरदाई तक सीसी रोड का लोकार्पण किया किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच गोविंद सिंह, कमल सिंह, बारेलाल, सब इंजीनियर , जितेंद्र मिश्रा, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।