आत्मनिर्भर हुआ जिले का अन्न्दाता
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने विज्ञान मेले मे गिनाई सरकार की उपलब्धियां,
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया
मध्यप्रदेश सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए कृत संकल्पित है। कृषि के क्षेत्र मे हो रहे नित नये प्रयोगों से अन्नदाता की आय मे लगातार वृद्धि हो रही है और वे आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रहे है। उक्त आशय के उद्गार गत दिवस कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित विज्ञान मेले की मुख्य अतिथि एवं जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कृषि मेले का उद्देश्य अपनी अथाह मेहनत से अन्न उगाने वाले किसानों का सम्मान करना है। सरकार ने उनके हित मे अनेक योजनायें लागू की हैं। सोसायटी के माध्यम से किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋ ण उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे आसानी से कृषि कार्य कर सकें। धान, गेंहू, रमतिला, चना आदि उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लाभ मिल रहा है। इन सभी कदमो ने किसान को आर्थिक और मानसिक रूप से मजबूत किया है।
योजनाओं ने बदली तस्वीर: शिवनारायण
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं ने किसानों की तक़दीर और तस्वीर बदलने का काम किया है। किसान देश का अन्नदाता है। जब वह अन्न पैदा करता है, तभी हम सबका पेट भरता है। वे आर्थिक रूप से मजबूत बने, इस दिशा मे सरकार ने अनेको कदम उठाए हैं। आज प्रदेश मे खेती का रकबा बढ़ कर 45 लाख हेक्टेयर हो गया है। इसके साथ ही सरकार युवाओं को विभिन्न माध्यमों से स्व रोजगार उपलब्ध करा रही है। स्व सहायता समूह महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के विक्रय मे सहयोग दे रहे हैं, जिससे उनकी परिवारिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। महिलाओं को सशक्त बनाने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है।
उन्नत तरीके अपनायें किसान: कलेक्टर
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि किसान भाई मेले मे कृषि के संबंध दी जा रही उपयोगी जानकारियों को आत्मसात करें। इसके सहयोग और उन्नत तरीकों से खेती निश्चित तौर पर लाभ का धंधा बन सकेगी। इसके सांथ किसान नवाचारों को अपनायें तथा मिलेट्स के प्रोडक्शन व उसकी प्रोसेसिंग पर भी विचार करें। किसान स्व सहायता समूह के जरिये अपने उत्पादों को जोडक़र लाभ प्राप्त करें।
हितलाभ का वितरण
कृषि उपज मंडी मे आयोजित मेले के दौरान किसानों को हितलाभ का वितरण आथितियों द्वारा किया गया। जिसमे आत्मा योजना के तहत जिला स्तर पर चयनित चार किसानों को 25-25 हजार रुपये, जिला स्तरीय चार स्व सहायता समूहों को 20-20 हजार रुपये और विकासखंड स्तरीय 9 किसानों को 10-10 हजार रुपये के पुरुस्कार वितरित किये गये। इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 5 एवं लघु सिंचाई नल कूप खनन योजना के तहत 3 किसानों को हितलाभ, अनुदान एवं सरसों, मसूर के मिनी किट प्रदान किया गया।
लगाई गई प्रदर्शनी
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रदर्शनी लगाई गई। मेले के दौरान उपस्थित अतिथियों एवं किसानों को स्वच्छता तथा ईवीएम से मतदान की शपथ दिलाई गई। वहीं बीजापुर जिला अनूपपुर से आये दलों ने गुदुम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विधायक जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, जनपद सदस्य हरि सिंह, माया सिंह, धु्रव सिंह, कमलेश गुप्ता, धनुष धारी सिंह, अनुराग शुक्ला सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।