आत्म रक्षार्थ चलाई थी गोली

विदिशा जिले मे हुई घटना के विरोध मे मप्र वन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के विदिशा जिले मे वन कर्मी के विरुद्ध एफआईआर किये जाने के विरोध मे जिले के मप्र वन कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि गत 9 अगस्त को विदिशा जिले के ग्राम खटायपुरा के वन परिक्षेत्र दक्षिण लटेरी मे वन कर्मी द्वारा आत्मरक्षार्थ गोली चला दी गई थी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गये थे। पुलिस ने इस मामले मे संबंधित वन कर्मी के विरुद्ध अपराध कायम कर दिया है। उनका कहना है कि मुखबिर की सूचना के बाद वन अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही के दौरान माफिया कर्मियों पर पत्थर, गोफन सहित अन्य हथियारों से हमले का प्रयास कर रहे थे जिसकी वजह से विभागीय कर्मचारियों को आत्मरक्षार्थ गोली चलानी पड़ी। संघ का कहना है कि निर्धारित मानक प्रक्रिया, प्रोटोकाल के तहत मजिस्ट्रेटियल जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध विधि संगत कार्यवाही की बजाय वन विभाग के कर्मचारियों पर अपराध दर्ज करने के अलावा मप्र शासन ने मृतक परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद एवं आश्रित के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की घोषणा कर दी है। इससे वन कर्मियों का मनोबल गिरा है। ज्ञापन सौंपने से वन कर्मियों ने वाहन जुलूस भी निकाला तथा नारे लगाते कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जमा किये विभागीय शस्त्र
लटेरी घटना के विरोध मे वन सेवको ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर मिलने वाले सम्मान के सामूहिक बहिष्कार के बाद वन सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के लिए मिले अस्त्र-शस्त्र प्रत्येक जिले के वन मंडल कार्यालयों मे जमा करा दिये हैं। सौंपे गये ज्ञापन मे वनकर्मियों पर दर्ज एफआइआर निरस्त करने, गिरफ्तार वन सेवको के जमानत का व्यय शासन-प्रशासन द्वारा व्यय करने, अन्य शासकीय सेवको की गिरफ्तारी पर रोक सहित अन्य मागों का उल्लेख किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *