आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने से सिंधी समाज मे हर्ष
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न प्रदान किये जाने पर जिले के सिंधी समाज मे हर्ष व्याप्त है। समाज के अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर एवं युवा समाज सेवी नीरज चंदानी ने इसके लिये महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने कहा कि श्री आडवाणी ने अपना सारा जीवन देश को समर्पित कर दिया। अपने राजनैतिक जीवन मे उन्होने हमेशा लोकतंत्र व संविधान के मूल्यों को सर्वोपरि माना। उन्होने कभी भी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया। सिंधी समाज के महान सपूत को भारत का सर्वोच्च सम्मान देकर सरकार ने महापुरूषों एवं उनके योगदान के आदर की परंपरा को कायम रखा है। इससे समूचा सिंधी समाज स्वयं को गौरवान्वित महसूस का रहा है।