महिला और पुरूष की मौत, पाली तहसील के ग्राम अमिलिया मे हुआ हादसा
बांधवभूमि, बिरसिंहपुर पाली। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलिया मे शनिवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना मे दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों मे एक महिला तथा एक पुरूष शामिल है। यह घटना उस समय हुई जब सवारियों से भरा आटो ग्राम अमिलिया रूका। आटो से लोग उतर रहे थे तभीपीछे से आ रही एक कार ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं स्नेहलता निवासी अमिलिया और राजेन्द्र यादव निवासी भिम्मा डोंगरी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया और घायलों को जिला अस्पताल शहडोल भेजने की व्यवस्था की। पीएम के उपरांत मृतकों के शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
आटो से उतर रहे लोगों को कार ने रौंदा
Advertisements
Advertisements