आटो पलटने से महिला की मौत, युवती घायल
नौरोजाबाद थाना क्षेत्र मे छादा के पास हुआ हादसा
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छादा के पास कल आटो पलटने से महिला की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार अंजू पति गुन्ना धुलिया 26 एवं प्रतिमा पिता सुरेन्द्र सिंह धुलिया 16 निवासी ग्राम अमुवारी जिला – उमरिया आटो सवार हो कर नौरोजाबाद से अपने गांव जा रही थी। इसी दौरान छादा के पास आटो अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिससे महिला उसके नीचे दब कर रह गई। इस हादसे मे अंजू धुलिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं प्रतिमा को काफी चोटें आइं, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतिका के शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
युवक ने लगाई फांसी
नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम बेली मे विगत दिवस एक युवक द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक देवकुमार पिता मोहन बैगा 25 निवासी बेली अज्ञात कारणो से अपने घर की बड़ेरी मे फंदा डाल कर उस पर झूल गया। शाम को जब परिजन घर आये तो देवकुमार का शव लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर आ कर हालात का जायजा लिया तथा शव को पीएम आदि कार्यवाही के बाद परिजनो को सौंपा। इस मामले मे प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
महिला से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
उमरिया। थाना कोतवाली के ग्राम महरोई मे महिला से छेडख़ानी करने के आरोप मे एक युवक पर अपराध दर्ज किया है। बताया गया है कि विगत दिवस पीडि़ता अपने खेत मे काम कर रही थी, तभी लालजी राठौर पिता नत्थू सिंह ग्राम महरोई 28 वहां पहुंचा और उसके सांथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा। महिला के चीखने, चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। फरियादिया की सूचना पर पुलिस ने लालजी के खिलाफ धारा 354, 354ख, 354घ, 506 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।