आजाद पर बरसे सलमान खुर्शीद, राहुल गांधी ही हमारे नेता

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने प्राथमिक सदस्यता सहित अपने सभी पदों से इस्तीफा देकर पार्टी को बहुत बड़ा झटका दिया। आजाद ने अपने त्याग पत्र में पार्टी को बर्बाद करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि अध्यक्ष पद के लिए वह इसतरह के व्यक्ति को चुनेंगे जो बस कठपुतली बनकर रहे और पर्दे के पीछे सारे निर्णय वह खुद ही ले।
इसके जवाब में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आजाद के इस्तीफे को गैर-जिम्मेदाराना बताकर कहा कि राहुल गांधी ही हमारे नेता हैं। खुर्शीद ने कहा, राहुल गांधी हमारे नेता हैं और वहीं रहने वाले हैं। राहुल गांधी के साथ हमारा रिश्ता किसी आपसी समझौते पर आधारित नहीं है। पार्टी के लिए कुछ करना हमारा कर्तव्य है। यह परिपक्वता नहीं है कि कांग्रेस के साथ लंबे समय से जुड़े लोग इतनी छोटी-सी बात पर पार्टी छोड़ देते हैं। सलमान खुर्शीद ने आजाद के इस्तीफे पर निराशा जताकर कहा, ऐसा नहीं है कि हम कहीं नहीं जा सकते, लेकिन हम नहीं जाएंगे और पार्टी के साथ रहने वाले हैं। हम पार्टी के साथ इस देश का भविष्य देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि पार्टी आगे बढ़ेगी।
आजाद ने कहा कि पार्टी की कमजोरियों पर ध्यान दिलाने के लिए पत्र लिखने वाले जी-23 नेताओं को अपशब्द कहे गए, उन्हें अपमानित किया गया और नीचा दिखाया गया। उन्होंने कांग्रेस से अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी में किसी भी स्तर पर चुनाव नहीं कराए गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *