आज हो सकता है, 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 बजे भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस
बांधवभूमि न्यूज
देश
नई दिल्ली
देश के 5 राज्यों मे विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान आज हो सकता है। भारत निर्वाचन आयोग ने दोपहर 12 बजे रंगभवन ऑडिटोरियम आकाशवाणी नई दिल्ली मे एक प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई है। समझा जाता है, कि इसी दौरान चुनाव कार्यक्रम की समय सारिणी घोषित कर दी जाएगी। इसी के साथ सभी राज्यों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाएगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की विधानसभाओं का कार्यकाल इसी वर्ष के अंत मे पूरा हो रहा है। उम्मीद है कि नवम्बर माह मे इन प्रदेशों में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।