आज से लगेंगे कोरोना के टीके
जिले मे 66 स्थानो पर बनाये गये केन्द्र, सभी वर्गो का होगा वैक्सीनेशन
उमरिया। दो दिन बंद रहने के बाद जिले मे आज गुरूवार को फिर से टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिये जिले मे कुल 66 केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमे जिला मुख्यालय के 3, करकेली जनपद के 24, मानपुर के 17 तथा पाली के 22 केन्द्र शामिल हैं। इन स्थानो पर 18 से 44 तथा 45 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा।
यहां पर18 प्लस का टीकाकरण
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण जिला मुख्यालय के परियोजना प्रशासक कार्यालय तथा कन्या हाईस्कूल रीवा रोड मे होगा। इसके अलावा चंदिया सीएचसी, नौरोजाबाद एसईसीएल, पाली सीएचसी पुराना भवन, एमपीईबी मलियागुड़ा, उन्नत मिडिल स्कूल मानपुर तथा ग्राम पंचायत भवन इंदवार मे 18 प्लस को टीके लगाये जायेंगे।
45 से ऊपर वालों के केन्द्र
जबकि 45 वर्ष व इससे ऊपर के लोगों को करकेली जनपद के सीएचसी चंदिया, पीएचसी करकेली, पीएचसी नौरोजाबाद, एसईसीएल नौरोजाबाद, पीएचसी घुलघुली, पीएचसी हर्रवाह, पीएचसी बिलासपुर, कौडिय़ा, चांदपुर, महरोई, कछरवार, निगहरी, पठारी कला, अमड़ी, कोलऊनी, रहठा, लोढ़ा, बहरवाह, बरहटा, नरवार-25, कोहका और निपनिया मे टीके लगाये जायेंगे। पाली मे संचालित केन्द्रों सीएचसी पाली, मंगठार पावर हाऊस, उप. गोरईया, उप. सरवाही खुर्द, उप.मुदरिया, उप.सुंदरदादर, उप. तिवनी , उप. कांचोदर, उप. हथपुरा, उप. शाहपुर, उप. अमिलिहा, उप. तुम्मीछोट, उप.चंादपुर, उप.पीएचसी जमुड़ी, उप. चंदनिया, पीएचसी चौरी, उप. बकेली, उप. भौतरा, उप. बड़वाही एवं उप. खिचकिड़ी तथा मानपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र बल्हौड़, छपड़ौर, सिगुड़ी, ताला, पनपथा, चंसुरा, बड़ार, हिरौली, कोड़ार, बरबसपुर, पिपरिया, रथेली, बस्कुटा, पडख़ुरी, भोलगढ़, अमरपुर और बड़छड़ शामिल है।