आज से काम पर लौटेंगे गजराज
बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान मे संपन्न हुआ हांथी महोत्सव, सप्ताह पर जम कर हुई आवभगत
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ मे विगत एक सप्ताह से चल रहा हाथी महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह द्वारा भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना एवं पार्क के उम्रदराज हांथी गौतम को फल खिला कर किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक गौरव चौधरी, उप संचालक पीके वर्मा, वन मण्डलाधिकारी सामान्य विवेक सिंह, एसडीओ मानपुर बीएस उप्पल, वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता, एनटीसीए सदस्य चंद्रमोहन खरे, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, परिक्षेत्राधिकारी ताला एवं पर्यटन प्रभारी पुष्पा सिंह, परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव, अर्पित मेराल, मुकेश अहिरवार, दीपक प्रजापति, स्वास्तिक जैन, राहुल किरार सहित विभागीय कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उद्यान मे हाथी महोत्सव विगत 7 सितंबर को शुरू हुआ था। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सभी हाथियों की विशेष आवभगत हुई। पूरे सात दिन तक मालिश, साफ-सफाई, स्नान आदि के बाद उन्हे स्वादिष्ट आहार दिया गया। समारोह मे अन्य गतिविधियां भी आयोजित हुई। जिनमे प्रमुख रूप से हाथियों की सजावट शामिल है। सबसे सुंदर सजावट के लिये पूनम हाथी के महावत व सहायक को प्रथम पुरस्कार एवं गणेश हाथी के महावत व सहायक को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत मे सभी हाथियों को अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा फल, गन्ना, मक्का एवं गुड़ इत्यादि खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। बताया गया है कि लंबे आराम के बाद आज से सभी गजराज अपने काम पर लौट आयेंगे।