नगर पालिका संकलित करेगी प्रतिमायें, शहर मे बनाये गये 6 अलग-अलग रूट
उमरिया। दस दिनो की कठोर उपासना और पूजा-अर्चना के बाद आज अनंत चतुर्थी को प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की पूरे श्रद्धा और विश्वास के सांथ भावभीनी विदाई होगी। कोरोना महामारी के चलते इस बार गणेशोत्सव के लिये सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन के कारण भले ही सार्वजनिक स्थानो पर उनकी स्थापना नहीं हुई इसके बाद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। लोगों ने अपने घरों मे ही बुद्धि और ज्ञान के प्रतीक गौरीनंदन को विराजमान किया और नियमित उनकी आराधना की। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। जगह-जगह आरती का उद्घोष सुनाई दिया और मोदक चढ़ाये गये। आज उसी उल्लास के सांथ गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारों के बीच उन्हे विदा किया जायेगा। गणेश विसर्जन के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं।
प्रशासन ने की विसर्जन की व्यवस्था
महामारी के संक्रमण तथा नदियों, जलाशयों मे भराव और बहाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार गणपति विसर्जन की जिम्मेदारी भी अपने हाथों मे ले ली है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र के घरों से मूर्तियों को संकलित किया जायेगा। इसके लिये स्वच्छ वाहनो की व्यवस्था की गई है, जो प्रतिमाओं को नदी के तट तक पहुचायेंगे। जहां पूरे विधि-विधान के सांथ उन्हे प्रवाहित किया जायेगा।
इन रास्तों से आयेंगी प्रतिमायें
विसर्जन हेतु प्रतिमाओं को उमरार तट पर लाने नगर पालिका परिषद द्वारा 6 रूट बनाये गये हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सीएमओ एसके गढपाले ने बताया कि पहले रूट मे वार्ड क्रमांक 1 का छटन, भंगहा, लोहारगंज, पीटीएस कालोनी, जेल बिल्डिंग के पीछे एवं घंघरी नाका तक सम्पूर्ण भाग, वार्ड क्रमांक 2 का सम्पूर्ण लालपुर, वार्ड नं 9 का अंश भाग जमुनिहा तथा वार्ड क्रमांक 3 का सरईयाटोला, रमपुरी, मोहनपुरी, कलेक्ट्रेट कालोनी तक सम्पूर्ण भाग शामिल है। दूसरे रूट मे वार्ड नंबर 4 एवं 5 का फ जिलगंज, हरिजन मोहल्ला, शांति मार्ग, भट्टी मोहल्ला का सम्पूर्ण भाग, वार्ड क्रमांक 5 का डा. जैन क्लीनिक के पास से शांति मार्ग होते हुए, विनोवा मार्ग, गांधी चौक, सिंधी कालोनी, खलेसर का अंश भाग नदी किनारे वाला, टाकीज रोड होते हुए स्कूल के सामने से खलेसर रोड से गांधी चौक तक सम्पूर्ण भाग शामिल है। तीसरे रूट मे वार्ड नंबर 6 का नैगमाटोला, सम्पूर्ण, पुराना पड़ाव, बहरा धाम का एरिया, विनोवा मार्ग एवं संपूर्ण वार्ड नंबर 6, वार्ड नं 7 विनोवा मार्ग के दाहिने तरफ से नदी किनारे तक, पाली रोड खलेसर पुल तक एवं वार्ड नं 7 पुराना पड़ाव का सम्पूर्ण भाग तथा वार्ड नंबर 8, खलेसर नई पुल के पास से खलेसर स्कूल तक एवं पश्चिमी भाग, रेलवे लाईन एवं नदी के किनारे से नई पुल तक का सम्पूर्ण भाग शामिल है। चौथे रूट मे वार्ड नंबर 9 खलेसर का पूर्वी भाग, रेंज रोड, चपहा कालोनी, सत्संग भवन रोड एवं पुराना खलेसर का सम्पूर्ण भाग, वार्ड नं 10 का सम्पूर्ण कैम्प का पूर्वी भाग सिंधी धर्मशाला तक वार्ड नं 11, सिंधी धर्मशाला से पुराना कैम्प का पश्चिमी भाग, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, झिरिया मोहल्ला, रेलवे लाईन के दूसरी तरफ न्यू ज्वालामुखी कालोनी तथा वार्ड नं 12 का न्यू ज्वालामुखी. पुरानी ज्वालामुखी कालोनी का सम्पूर्ण भाग शामिल है।
रूट क्रमांक पांच मे वार्ड क्रमांक 12 डे-कालोनी, आदर्श कालोनी, पुराना विकटगंज, नया विकटगंज, शिवताल कालोनी, रेलवे फाटक तक वार्ड नं 13 सम्पूर्ण सिंगलटोला रेलवे फाटक तक, वन विकास निगम, रेलवे कालोनी, मालधक्का रोड सम्पूर्ण भाग शामिल है। रूट 6 मे वार्ड नं 14 सम्पूर्ण सुभाष गंज, 09 नंबर कालरी कालोनी एवं डॉक्टर कालोनी, सागर पेशा, कृष्णताल का एरिया, नय पुराना धावड़ा कालोनी उमरिया का सम्पूर्ण भाग तथा वार्ड नं 15 गांधी चौक से स्टेशन चौक तक, फि र स्टेशन चौक से सगरा रोड होते हुए हॉस्पिटल तिराहा, स्टेडियम होते हुए रणविजय चौक तक एवं रणविजय चौक से गांधी चौक अंतर्गत सम्पूर्ण भाग शािमल है।
कलेक्टर ने लगाई निषेधाज्ञा
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने अनंत चतुर्थी पर आज 1 सितंबर 2020 को उमरार नदी के तट पर भीड की आशंका को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी है। कोई भी व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 मे विहित प्रावधानों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।