आज बाबा साहब को नमन करेगी कांग्रेस
बांधवभूमि, उमरिया
देश और समाज को समरसता का संदेश देने वाले संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इस मौके पर आज 14 अप्रेल 2022 को प्रात: 7.30 बजे गांधी चौक मे विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमे बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर याद किया जायेगा। अंबेडकर जयंती पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो और नागरिकों से उक्त कार्यक्रम मे साथियों सहित उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।