आज अभेद्य रहेगा दिल्ली का आसमान

दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार्टर्ड फ्लाइट्स पर रोक
नई दिल्ली । 75वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जहां दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए दिल्ली हवाईअड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों पर सख्ती बढ़ा दी है। एयरमैन द्वारा दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जारी किए गए नोटिस के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को चार्टर्ड (बिना-शेड्यूल) फ्लाइट्स के लिए किसी भी ट्रांजिट फ्लाइट को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे और शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे के बीच उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शेड्यूल फ्लाइट्स अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उडे़ंगी। साथ ही, भारतीय वायु सेना (आईएएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना के हेलीकॉप्टर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और राज्य सरकारों के विमान / हेलीकॉप्टर राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर सकते हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के बीच पुलिस के आला अधिकारी और दिल्ली से लगी सीमाओं, होटलों, गेस्ट हाउसों, मॉल, भीड़भाड़ वाले बाजारों और मेट्रो स्टेशन पर सघन जांच कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली में दाखिल होने वाले वाले हर वाहन और व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही जारी रखने को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। डीसीपी (द्वारका) संतोष कुमार मीणा का कहना है कि 15 अगस्त के चलते पुलिस की नियमित तैनाती के अलावा किरायेदारों, नौकरों की वेरिफिकेशन और साइबर कैफे की जांच की जा रही है। हम विदेशी नागरिकों की भी जांच कर रहे हैं और अवैध रूप से रह रहे विदेशी लोगों के खिलाफ भी हमने बड़ी संख्या में कार्रवाई की है। जिन जगहों से ड्रोन को ऑपरेट किया जा सकता है, हम उनकी भी निगरानी कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *