आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में संदिग्ध नकली शराब पीने से छह और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या बढ़कर ११ हो गई है। घटना के बाद ३ तीन थाना प्रभारी और एक चौकी इंचार्ज समेत ९ पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। पुलिस ने कहा कि अभी यह पुष्टि करने की जरूरत है कि क्या इन लोगों की मौत वास्तव में नकली शराब की वजह से हुई है। जबकि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), आगरा, राजीव कृष्ण ने इस संभावना से इनकार नहीं किया है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि देवरिया गांव में नकली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। शम्साबाद क्षेत्र के गढ़ी जहां गांव में दो लोगों की मौत की सूचना है। राज कपूर नामक शख्स ने बताया पहले मेरे बड़े भाई रूप सिंह की सोमवार को नकली शराब पीने से मौत हो गई थी और उसके बाद मेरे दूसरे भाई राजू की बुधवार सुबह आगरा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मंगलवार को परिजनों ने बताया था कि कौलारा कलां और बारकुला गांव में नकली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई।
आगरा मे जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements