आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने सौंपा ज्ञापन

बाधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
मध्यप्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा अपनी विभिन्न मागों को लेकर गत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौपा गया है। यह जानकारी देते हुए संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी ने बताया कि शासन की योजनाओं को अमली जामा पहनाने तथा उन्हे हितग्राहियों पहुचाने वाली मानसेवी महिलाओं को लगातार शोषण का सामना करना पड रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल नेटवर्क के अलावा बिजली समस्या से भी जूझना पड़ता है। कार्यकर्ताओं के पास अच्छी क्वालिटी का मोबाइल तक नही है, वहीं डाटा के लिए सरकार पैसे नहीं देती। संगठन ने सरकार से सम्पर्क एप तत्काल बंद कराने, मिनी कार्यकर्ताओं को फुल कार्यकर्ता बनाने के सांथ उन्हे राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की है। कलेक्ट्रेट परिसर के समक्ष हुए धरना-प्रदर्षन तथा ज्ञापन सौंपने के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र नौमीशरण, उपाध्यक्ष ननकी बाई, सचिव बेबी जॉन सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *