बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मसूरपानी के ग्राम झीकाताल मे गत दिवस आग से एक व्यक्ति का घर तथा उसमे रखा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शुुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे लक्ष्मी नारायण केवट पिता रामरूप केवट 45 निवासी झीकाताल अपनी सब्जी के खेत मे काम कर रहा था, तभी उसकी नजर घर से निकलते धुंए पर पड़ी। लक्ष्मीनारायण जब तक वहां पहुंच पाता, आग भयावह रूप धारण कर चुकी थी। पीडि़त परिवार तथा गांव के लोगों ने मिल कर मकान मे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अंदर रखा गृहस्थी का समान राख हो गया था। लक्ष्मीनारायण ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिये 50 हजार रूपये जोड़ कर रखे थे, वे भी सामान के सांथ जल कर खाक हो गये। आग बुझाने के प्रयास मे किसान की पत्नी तथा पुत्री के हाथ भी झुलस गये हैं। घटना की सूचना पर तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने घटनास्थल पहुंच कर हालात का जायजा लिया। उन्होने इस मामले मे आवश्यक कार्यवाही कर जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है।
आग से राख हुआ घर, सामान और बेटी की शादी के लिये जोड़ कर रखे रूपये
Advertisements
Advertisements