आग से जले युवक की मौत
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गुडा मे आग से जले युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राजकुमार पति पंकज कोल 21 वर्ष निवासी गुडा बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि राजकुमार 30 अप्रैल को आग से जल गया था। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय कटनी मे चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
खड़े ट्रक से भिड़ी कार, 3 घायल
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय से शहडोल हाईवे पर अमहां फाटक के पास हुए सड़क हादसे मे पति-पत्नि तथा एक मासूम बच्चा घायल हो गया। इस सबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक यह परिवार कार द्वारा अंबिकापुर से जबलपुर जा रहा था। तभी अमहां के पास उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना मे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे मे घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
शराब सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के चदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरहटा मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण पिता शोभनाथ जयसवाल 44 निवासी ग्राम बरहटा जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने 28 नग देशी प्लेन मदिरा कीमती 1680 रूपये, 6 नग देशी मसाला मदिरा कीमती 480 रूपये एंव 4 नग गोवा व्हिस्की कीमती 440 रूपये कुल कीमती 2600 रूपये जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।