आग से जले दो लोगों की मौत
उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आग से जले दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम खोलखम्हरा मे विगत दिवस सुखमंती पति रामचरण बैगा 50 आग से बुरी तरह जल गई थी,जिसका कल जिला अस्पताल शहडोल मे मौत हो गई। वही दूसरी घटना ग्राम कठई मे रामगोपाल पिता चरन बैगा 32 इनवर्टर से जल गया था। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय मे चल रहा था जहां कल उसकी भी मौत हो गई। दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवती को भगा ले गया संदेही
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सस्तरा मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस के अनुसार सस्तरा निवासी प्रताप झारिया ने इस आशय की शिकायत किया है कि किसी अज्ञात ने उनकी नाबालिक बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया है। इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना शुरू कर दी गई है।
महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मानपुर। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम कछौहा मे एक महिला द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतिका का नाम श्रीमति रोशनी पति सुखलाल बैगा 32 वर्ष निवासी कछौहा बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि रोशनी कल अपने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।