आग से जली महिला की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरवार मे आग से जली महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम तुलसा बाई पति रजा बैगा 22 निवासी सकरवार बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि तुलसा बाई अपने घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक आग से जल गई थी। आनन फानन मे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रोहित पिता ओंमप्रकाश कुशवाहा19 वर्ष निवासी रामपुर के सांथ स्थानीय निवासी गोलू सिंह गोड़ द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
बस की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम छटन निवासी नत्थू विश्वकर्मा को एक बस ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक राजवी ढावा के पास एनएच 43 रोड से जा रहा था तभी पीछे से आ रही बस क्रमांक एमपी 17 पीओ 553 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।