आग से जल कर खाक हुई जिप्सी
ताला मे हुआ हादसा, दूसरा वाहन भी आया चपेट मे
बांधवभूमि, मानपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र की ताला चौकी अंतर्गत बिझरिया तिराहे के पास गत दिवस आग लगने से एक जिप्सी पूरी तरह खाक हो गई। इस घटना मे एक और वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी शिवेंद्र सिंह उर्फ सोनू पिता तेजभान सिंह की गैरेज मे रखी एमपी 19टी 5301 जिप्सी मे अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर मे आग ने पास ही खड़ी भाई सुनील सिंह की जिप्सी क्रमांक एमपी 54 टी 0301 को भी अपनी चपेट मे ले लिया। घटना के समय वाहन मालिक सपरिवार अपने गृह ग्राम सतना गये हुए थे। गैरेज से धुआं निकलता देख स्थानीय ग्रामीण दौड़ कर आये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ देर मे आग बुझा ली गई। इस घटना मे एक जिप्सी पूरी तरह से जल गई जबकि दूसरी को भी काफी क्षति पहुंची है। वाहन मालिक ने इस हादसे के पीछे असमाजिक तत्वों का हांथ होने की संभावना जताई है। पुलिस इस मामले की जांच मे जुट गई है।
आग से जल कर खाक हुई जिप्सी
Advertisements
Advertisements