आग से तबाह हुई क्विंटलों गेहूं की फसल
बांधवभूमि न्यूज, झल्लू तिवारी
मध्यप्रदेश
उमरिया
चंदिया। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवार 25 स्थित एक खेत मे भडक़ी आग से करीब 3 एकड़ मे बोई गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को शाम करीब 4 बजे मन्नी पिता बट्टी यादव के खेत मे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इसने पूरी फसल को अपनी आगोश मे ले लिया। इस घटना से किसान का पूरा अनाज जल कर नष्ट हो गया। समझा जाता है कि उक्त हादसा शार्ट-सर्किट की वजह से हुआ है। पीडि़त मन्नी यादव ने बताया कि उसके पास खेती के अलावा कमाई और जीवन-यापन का कोई जरिया नहीं है। फसल के लिये किसान ने बैंक और साहूकारों से कर्ज लिया था। उसे उम्मीद थी कि गहाई के बाद मिलने वाले अनाज और भूसे से परिवार व पशुओं का जीवन-यापन होगा। सांथ ही कर्ज भी चुकता हो जायेगा, परंतु इस आपदा से मन्नू और उसके परिवार के सामने भीषण समस्या खड़ी कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीडि़त किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की है।