आग से क्विंटलों गेहूं की फसल स्वाहा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
गर्मी बढऩे तथा खेतों मे फसलों के सूखते ही आग की घटनाओंं मे वृद्धि देखी जा रही है। गत दिवस जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घघडार मे गेंहू की फसल मे आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि गांव के किसान राकेश पिता चुटुदाना बैगा एवं कंछेदी पिता रज्जू यादव के खेत मे शुक्रवार को अचानक आग भडक़ उठी। देखते ही देखते पूरा खेत लपटों मे घिर गया। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस तथा दमकल विभाग को दी। स्थानीय किसानो तथा अग्निशामक दल की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जिससे अन्य खेतों मे खड़ी फसलों को नुकसान नहीं हुआ। हलांकि आग से क्विंटलों अनाज की फसल जल कर राख हो गई। पीडि़त किसानो ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।