आग से एक पशु की मौत, 3 झुलसे
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले की थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम पठारी कला के बाजाकुण्ड गांव मे बीती रात भडकी आग से एक मवेशी की मौत हो गई जबकि करीब चार बुरी तरह झुलस गये। जानकारी के अनुसार यह आग स्थानीय निवासी इंद्रभान सिंह और उनके भाई राजेन्द्र सिंह एवं राजीव सिंह की सार मे लगी। जब तक परिजनो को भनक लगती आग ने पूरे इलाके को अपनी जद मे ले लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पानी से आग पर काबू पा लिया। इस घटना मे एक पशु की मौत हो गई वहीं चार की हालत गंभीर बताई जाती है।