आग ने छीना छत का सहारा

आग ने छीना छत का सहारा
जल कर राख हुआ किसान का घर और सामान
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कठार मे शार्ट सर्किट से भड़की आग ने एक भरे पूरे परिवार से छत का सहारा छीन लिया। इस हादसे मे किसान का घर और उसमे रखा पूरा सामान जल कर नष्ट हो गया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद गांव के खेरवा टोला मे रहने वाले रमेश पिता रामचंद पटेल के घर मे अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया परंतु वे सफल न हुए। इस घटना मे पटेल परिवार के सामने भीषण समस्या पैदा कर दी है। बताया गया है कि इस घर मे रमेश पटेल अपने एक पुत्र, तीन पुत्रियों और पत्नी संग जीवन-यापन करते थे। अब उनके पास सिर छुपाने की जगत तक नहीं बची है। लोगों का अनुमान है कि घर के पीछे से गुजर रही बिजली की लाइन के शार्ट सर्किट से यह हादसा हुआ है।
तहसीलदार ने किया निरीक्षण
मानपुर तहसील के तहसीलदार रमेश परमार द्वारा ग्राम बल्डौड़ में विष्णु तिवारी के खेत मे आग लगने का मौका निरीक्षण किया गया साथ ही किसान से ढाढ़स बंधाया और उचित मुआवजा देने को कहा गया। साथ ही टिकुरी टोला मे आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली और ग्राम कोटवार दयाराम और उसके परिवार के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। तहसीलदार रमेश परमार जी की उपस्थिति मे 20 आयुष्मान कार्ड बनवाए गए।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *