बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत करकेली के पास हाइवे पर शनिवार को एक कबाड़ से भरे ट्रक मे आग लग गई। घटना का आभास होते ही चालक, क्लीनर आदि लोगों के समय पर बाहर निकल आने से कोई हताहत तो नहीं हुआ परंतु ट्रक तथा उसमे लदी सामग्री पूरी तरह जल कर राख हो गई। बताया गया है कि ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 2050 नौरोजाबाद से जबलपुर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते के खेतों मे नरवाई जलाई जा रही थी। समझा जाता है कि आग की चिंगारी उड़ कर ट्रक के तिरपाल तक पहुंची, बाकी का काम हवा ने पूरा कर दिया। जल्दी ही आग ने ट्रक को अपनी आगोश मे ले लिया। सामने से आ रहे कार चालक ने इशारे से आग लगने की जानकारी ट्रक ड्राईवर को दी। जब तक वे ट्रक को किनारे खड़ा कर उतरते, तब तक वह आग का गोला बन चुका था।
आग का गोला बना कबाड़ से भरा ट्रक
Advertisements
Advertisements