आखिर कब बदलेंगे जले हुए ट्रांसफार्मर

आखिर कब बदलेंगे जले हुए ट्रांसफार्मर
बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस ने किया उग्र प्रदर्शन, मण्डल कार्यालय का घेराव
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। क्षेत्र मे व्याप्त बिजली की समस्या तथा महीनो से खराब ट्रांसफार्मरों को न बदले जाने के विरोध मे युवा कांग्रेस द्वारा कल नगर के बस स्टेण्ड मे उग्र प्रदर्शन किया गया। बांधवगढ़ विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी के संयोजन मे आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि पूंजीपतियों की हितैषी भाजपा सरकार अब खेती को भी तबाह करने की षडय़ंत्र रच रही है ताकि इसे किसानो से छीन का उद्योगपतियों को सौंप दिया जाय। शिवराज सरकार जनता को न बिजली दे पा रही है न पानी, ना ही डाक्टर और दवायें। वह केवल लोगों को लूटने मे लगी हुई है। पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस से लेकर हर चीज के दाम दोगुने कर दिये गये हैं। मंहगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता मे बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होने कहा कि यदि जल्दी की जिले मे बिजली और ट्रांसफार्मर की समस्या हल नहीं हुई तो कांग्रेस इससे भी बड़ा आंदोलन करेगी।
16 सालों मे मिली पीड़ा और त्रासदी
धरना-प्रदर्शन मे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार पर करारे प्रहार किये। उन्होने कहा कि 16 सालों के कुशासन का ही नतीजा है कि जनता को आज मूलभूत सुविधाओं के लिये सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, राहुल द्विवेदी, तिलकराज सिंह, सेवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, रामगोपाल दाहिया, विजय सिंह, आसुतोष त्रिपाठी, रामप्रकाश पटेल, खालिक अंसारी, बित्तू बैगा, अशोक सिंह, विक्रम सिंह, पंकज गौतम ने भी संबोधित किया।
अधिकारियों से सवाल-जवाब
बिजली की भीषण समस्या को लेकर बस स्टेण्ड मे हुए प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस की रैली विद्युत मण्डल की ओर रवाना हुई जहां मण्डल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। सांथ ही उनसे सवाल जवाब किये गये। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि ऊपर से ट्रांसफार्मर की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होने एक सप्ताह के भीतर इस काम को काफी हद तक पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू)वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक द्विवेदी, कल्लू परौहा, सुरेन्द्र भट्ट, संजय द्विवेदी, दिलीप चतुर्वेदी, रामरनेश सिंह, समरजीत द्विवेदी, विष्णु तिवारी, विनय तिवारी, शहाबुद्दीन मस्ताना, रनिवास चतुर्वेदी, भोला पटेल, रामप्रकाश पटेल, रामलाल कोल, रोहित द्विवेदी, रमेश टेलर्स, शिवप्रसाद गुप्ता, ब्रजेश शर्मा, खोत्ति यादव, ब्रजेश शुक्ला, लल्लू साहू, आदेश सोनी, पुरषोत्तम केवट, अयाज खान, राघव अग्रवाल, लाला सिंह, मनीष मेहरा, केके पटेल, अशोक सिंह, अभ्युदय सिंह, विक्की सिंह, पंकज गौतम, विक्रम पटेल, राजेंद्र शुक्ला, अमित शिवहरे, नीलेश केवट, सौरभ केवट, पूरन केवट, रामप्रकाश शुक्ला, रवि द्विवेदी, विपिन पटेल, राजीव पटेल, धर्मेंद्र चौधरी, संदीप गुप्ता, लालचंद पटेल, अखिलेश पटेल, दिलीप चतुर्वेदी, प्रवीण पटेल, विकाश पटेल, अशोक गुप्ता, विकाश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *