आखिर कहां गायब हो गया राहुल
कछरवार के युवक का पांच दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, पल-पल बढ रही परिजनो की बेचैनी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछरवार के राहुल रजक को नदारत हुए पांच दिन बीत गये हैं, पर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। बीतते समय के सांथ परिवारजनो की बेचैनी भी बढती जा रही है। दूसरी ओर सिविल लाईन चौकी पुलिस पूरी सरगर्मी से युवक की खोजबीन मे जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि राहुल कुमार पिता बंसीलाल रजक 23 निवासी ग्राम कछरवार गत 21 जुलाई को रात करीब साढे 7 बजे अपनी बाईक एमपी 21 8875 से कुछ सामान लेने निकला था, परंतु वापस घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक राहुल रजक जिला पंचायत के सामने स्टील एवं फर्नीचर की दुकान चलाता है। इस संबंध मे सिविल लाईन चौकी प्रभारी एबी सिंह ने बताया कि पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक राहुल रजक की अपने भाई की साली के सांथ नजदीकी थी। परिवार मे दोनो के विवाह की चर्चायंे भी चल रही थी। कहा जाता है कि अंतिम बार युवक ने उक्त युवती से ही बात की थी। जबकि मोबाईल बंद होने से पहले उसकी आखिरी लोकेशन करकेली-बरही के पास मिली थी। इधर परिवार ने फिलहाल किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है। उनका कहना है कि राहुल की किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। ऐसे मे यह सवाल उठता है कि एक साधारण परिवार का युवक आखिर कहां चला गया। पुलिस इस उम्मीद है कि जल्दी ही राहुल के संबंध मे कोई न कोई जानकारी सामने आ जायेगी।
हमले के बाद बांध कर की पिटाई
नगर की सब्जी मंडी मे शुक्रवार को एक युवक को बांध कर पीटे जाने के मामले मे पुलिस ने दोनो पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दस संबंध मे थाना कोतवाली के टीआई बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि कल सुबह मानपुर तहसील के गांव दुलहरा निवासी शिवम कुशवाहा पिकप लेकर सब्जी मण्डी पहुंचा था। इसी समय वहां मौजूद आटो चालक देवदत्त कुशवाहा से पार्किग को लेकर उसकी बातचीत होने लगी। विवाद इतना बढा कि शिवम ने लोहे की राड देवदत्त के सिर पर दे मारी, जिससे वह लहुलुहान हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर देवदत्त की पत्नी नीलू कुशवाहा, बेटा प्रकाश और सांथी अन्नू तथा बबलू वहां आ गये। बताया जाता है कि देवदत्त की दशा देख कर उसके परिवार और साथ के लोग भडक गये। सबने मिल कर पहले तो शिवम को बांध, फिर उसे पीटना शुरू कर दिया।
मार-मार कर किया बेदम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देवदत्त तथा उसके पक्ष के लोगों ने मार-मार कर शिवम कुशवाहा को बेदम कर दिया। लडाई से मन भर गया तो दोनो पक्ष अस्पताल पहुंच गये। इधर घटना की खबर लगते ही थाना कोतवाली पुलिस भी वहां आई और हालात का जायजा लिया। थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले मे दोनो पक्षों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। आरोपी शिवम पर धारा 296, 115/2, 351/3 तथा देवदत्त एवं अन्य के खिलाफ धारा 296, 115/2, 127/2, 351/3 एवं 3/5 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।