शहडोल/सोनू खान। आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत मौत हो गई। जबकि एक अन्य किसान गंभीर रूप से झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम ढोलकु में आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे रोपा लगा रहे किसान अमृतलाल चौधरी की मौत हो गई तो वही रोपा लगा रहे साढू लक्ष्मण चौधरी गंभीर रूप से घयाल हो गया , बुढ़ार थानां क्षेत्र के ग्राम हाड़हा निवासी अमृतलाल चौधरी व चचाई थानां क्षेत्र के ग्राम बकही निवासी लक्षमण चौधरी अपने ढोलकु अपने ससुराल आए थे, इस दौरान दोनों दामाद ससुर रामस्वरूप ले खेत मे धान की रोपाई कर रहे थे , तभी आकाशीय बिजली गिरने से दामाद अमृत लाल की मौत हो गई, तो वही लक्ष्मण घयाल हो गया।
Advertisements
Advertisements