आकाशीय बिजली ने ले ली चरवाहा की जान

बकरियों की भी मौत, एक महिला घायल
शहडोल/सोनू खान। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम खोलहाड में सोमवार शाम को तेज बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला घायल झुलस गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बिजली गिरने के कारण कई बकरियां भी की भी मौत हो गई। मृतक का नाम राम लखन पटेल उम्र 55 वर्ष है। ग्राम खोलहाड में सोमवार की शाम मौसम बिगड़ने के कारण बारिश का माहौल बना। इसी बीच तेज बारिश के साथ बादल की गरज व बौछारें जारी हुई। ग्राम पंचायत खोलहाड निवासी राम लखन पटेल जंगल में बकरियां चराने गया था तभी वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रोक के बावजूद चल रही थी कोचिंग क्लास
अधिकारियों को आता देख बस्ता छोड़कर भागे बच्चे
शहडोल। कोरोना महामारी के खतरे के बीच शहडोल में एक निजी कोचिंग संस्थान के संचालक द्वारा  सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाकर रोक के बावजूद कोचिंग क्लास का संचालन किया जा रहा था। शिकायत के बाद मौके पर पहुचे प्रशासनिक अमले ने मौके पर कोचिंग संचालक को समझाइस देकर छोड़ दिया।
यह है मामला
संभागीय मुख्यालय शहडोल के दक्षिण वन मंडल के फारेस्ट कालोनी शासकीय आवास में कथित शैलेन्द्र नामक व्यक्ति द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग क्लास संचालित कर 100 से अधिक बच्चो को तीन शिफ्ट में  सोसल डिस्टेंसिंग पालन किये बिना पढ़ाया जा रहा था। जबकि अभी कोरोना काल के दूसरे फेज में सभी शैक्षणिक संस्थानों के संचालन में रोक लगाई गई है।  बाबजूद इसके कथित कोचिंग क्लास संचालक द्वारा एक बन्द कमरे में क्लासेस संचालित किए जाने की किसी ने जिला प्रशासन को सूचना दी। जैसे ही कोतवाली टीआई रत्नाम्बर शुक्ल तहसीलदार के मौके पर पहुचे उनके आने के भनक लगते ही कोचिंग क्लास के संचालक ने आनन फानन में बच्चो को वहां के पिछले दरवाजे निकाल दिया। लेकिन इस दौरान आनन फानन में वहां से भागे बच्चे अपना बैग ले जाना भूल गए। शिकायत के बाद मौके पर पहुचे प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुँच कोचिंग संचालक को समझाइस देकर छोड़ दिया।  बिना रजिस्ट्रेशन के प्रतिबंधितो के बाबजूद कोचिंग क्लास संचालित कर रहे संचालक के कोचिंग में प्रशानिक अमले के साथ साथ कई पत्रकार भी मौके पर पहुचे थे। जिसके बाद लगातार लोगो के पास कोचिंग संचालक के फेबर में कई राजनेताओं व अधिकरियो के फोन बजते रहे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *