गुना में बकरियां चराने गए थे तीन युवक, जंगल मे अचानक ऊपर गिरी बिजली, तीनों युवक घायल
गुना। जिले के बमोरी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से 19 बकरियों की मौत हो गयी। वहीं बकरियों को चराने के लिये गए तीन युवक गंभीर रूप से शामिल हो गए। घायल युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बरती कराया गया। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। बमोरी इलाके के हमीरपुर में तीन युवक शनिवार सुबह गांव से बकरियां चराने के लिए निकले थे। वे जंगल की तरफ चले गए। हमीरपुर और गंगोत्री के बीच मे पड़ने वाले जंगल मे तीनों पहुंच गए। इसी दौरान दोपहर में अचानक बारिश शुरू हो गयी। तीनों जंगल से गांव की तरफ वापस निकलने लगे। तभी आकाशीय बिजली उन पर गिर गयी। मौके पर ही 19 बकरियों की मौत हो गयी। इनमे 16 बकरियां और 3 बकरे शामिल हैं। घटना में बकरियां चरा रहे तीनों युवक भी घायल हो गए। इनमे चेतन केवट(17) पुत्र घासीलाल केवट, अजय(16) पुत्र भूरालाल केवट निवासी ग्राम हमीरपुर एवं अवधेश(20) पुत्र मांगीलाल केवट निवासी चकवासीखेड़ा शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए बमोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का जायजा लिया।