बांधवभूमि, उमरिया
स्थानीय आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल मे चल रहे एनुअल स्पोट्र्स वीक का गत दिवस समापन किया गया। स्पोर्ट्स वीक के दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट, बैडमिंटन, खोखो, कबड्डी, रस्सा खीच, लॉन्ग रेस आदि कई खेलों की प्रतियोगितायें कराई गई। जिनमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्पोर्टस वीक के पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी मे डांस परफार्मेंस आयेजित किया गया। ध्वज फहराने के उपरांत खेलों का क्रम शुरू हुआ। प्रबंधन द्वारा समापन समारोह मे उपस्थित राघवेंद्र तिवारी टीआई उमरिया, अजय सिंह पूर्व विधायक, मुकेश कुमार झरिया जिला क्रीड़ा अधिकारी, त्रिभुवन प्रताप सिंह, संतोष सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी बॉलीबॉल, बालेन्द्र शर्मा सब इंस्पेक्टर, इंजीनियर विजय कोल सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल मे शिक्षा के सांथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिये विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती हैं, जो अपने आप मे विशेष है। इसके लिये स्कूल प्रबंधन तथा बच्चे बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम को टीआई राघवेंद्र तिवारी तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार झरिया ने भी संबोधित किया। इस मौके पर आइपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्या श्रीमती आरजू खान ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय मे संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। अंत मे आईपीएस के संचालक इंजीनियर वसीम अकरम ने बुके वा मोमेंटो देकर अतिथियों को सम्मानित किया।
आईपीएस स्कूल मे एनुअल स्पोर्ट्स वीक का समापन
Advertisements
Advertisements