बांधवभूमि, उमरिया
शहर के ख्यातिलब्ध शिक्षण संस्थान आईपीएस एकेडमी मे शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, नाटक, गायन आदि विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। वहीं वाद-विवाद एवं संबोधन मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। आईपीएस स्कूल के संचालक वसीम अकरम ने समस्त गुरुजनो को शाल-श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया। अंत मे हर घर तिरंगा ड्रॉइंग प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं निवेदिता सिंह, वंशिता सिंह, मेघा प्रजापति, सुनैना कोल, अनुश्रूति सिंह, वैष्णवी कोल, दिव्यांश चौधरी, इमरान आमीन, रेवांशी धुर्वे, हीरेंद्र सिंह, परिधि कोरी, शिव रजक, शाश्वत पांडे, सोम गुप्ता, साक्षी कोल, आर्या गुप्ता, निहारिका वाकडे, अनुष्का चौरसिया, अंकित त्रिवेदी, अक्षरा विश्वकर्मा, रीत कुरील, दिशा यादव, श्रेयांगी मिश्रा, आस्था सिंह, प्रिया रजक, स्नेहा गुप्ता, आरुषि सिंह को एसाफ बैंक के मैनेजर सूर्य प्रकाश तथा आईपीएस डायरेक्टर वसीम अकरम द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। सांथ ही सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गय। समारोह मे आईपीएस एकेडमी के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा जिले के वरिष्ठ शिक्षक राम विशाल गुप्ता, आरडी साकेत, संतोष खरे, राम प्रमोद तिवारी, मो. अफजल, द्वारिका प्रसाद सोनी, रामलाल अग्रवाल, भूपत सिंह, शेख धीरज, शब्बीर अहमद, अजीम मोहम्मद मंसूरी, कृष्ण कुमार दुबे, अब्दुल नसीम सिद्दी उपस्थित थे।
आईपीएस एकेडमी मे शिक्षक दिवस संपन्न
Advertisements
Advertisements