आईपीएस अकादमी मे पुरुस्कार वितरण समारोह
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम शिक्षण संस्थान आईपीएस अकादमी मे गत दिवस पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रात: सरस्वती पूजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल उपस्थित थे। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर पुरुस्कार वितरण समारोह प्रारंभ किया गया। इस दौरान स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेन्स प्रतियोगिता एवं लीड चैंपियनशिप मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इसी तरह 26 जनवरी को ऑनलाइन एक्टिविटी के तहत डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, ड्राइंग आदि के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा यूसी मास मेंटल मैथ स्कूल की 16वीं स्टेट लेवल प्रतियोगिता व 9वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। इस प्रतियोगिता मे बच्चों को 8 मिनट के अंदर 200 प्रश्न हल करने थे। जिसे उन्होने मात्र 8 मिनट मे पूरा कर लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 7 कैटेगरी मे सम्मानित किया गया। जूनियर टीम से चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन शार्विल खटीक रहे। जबकि सीनियर टीम से चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन आशी मिश्रा ने मारी बाजी। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत मे प्रबंधन ने समस्त अतिथियों तथा अभिभावक के प्रति आभार प्रकट किया।