आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था आईपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों का फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन कराया गया। जिसमे छात्रों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे भगवान श्रीकृष्ण, राधा जी, महात्मा गांधी, शिवाजी महाराज, स्वामी विवेकानंद, एपीजे अब्दुल कलाम, माता सरस्वती, माता दुर्गा, जवाहर लाल नेहरू, अशफाकउल्ला खान, सरदार वल्लभ भाई पटेल, रानी लक्ष्मी बाई, बेगम हजरत महल, भगत सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर आजाद महापुरूषों के ड्रेस पहन कर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम मे भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी की आराधना कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के संचालक एवं प्रभारी प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।