असदुद्दीन ओवैसी की कार पर मेरठ में फायरिंग, बाल-बाल बचे

मेरठ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर मेरठ में 4 राउंड फायरिंग की गयी। ओवैसी के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके जब वे दिल्‍ली वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई है। आईजी मेरठ के मुताबिक, पिलखुवा टोल प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही है। हम सीसीटीवी देख रहे हैं। हालांकि टोल कर्मियों ने कहा कि कोई गोली नहीं चली है। फिलहाल इतनी जानकारी मिली है कि ओवैसी का काफिला जा रहा था, इस दौरान कुछ लोगों में आपसी बहस हुई थी। कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है। सीसीटीवी जांच के बाद ही किसी भी तरह की पुष्टि की जाएगी। ओवैसी ने कहा है कि आज जब वे कितापुर, मेरठ से प्रचार करके दिल्‍ली लौट रहे थे, उसी दौरान छजारसी टोल प्‍लाजा के नजदीक उनके वाहन पर फायरिंग की गई।ओवैसी का दावा है कि 3-4 लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की और वे लोग हथियार छोड़कर भाग गए।एआईएमआईएम प्रमुख ने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। चार राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं।’ ओवैसी की ओर से ट्वीट किए गए विजुअल्‍स में उनकी सफेद रंग की एसयूवी पर गोली की दो छेद नजर आ रहे हैं। कथित तौर पर तीसरी गोली वाहन के टायर पर लगी। सांसद ओवैसी एक अन्‍य कार से निकल गए। ओवैसी ने मेरठ में एक सभा को संबोधित किया।यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोट डाले जाने हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *