अव्वल रहे आरसी स्कूल के विद्यार्थी
सीनियर सेकेंडरी के 53 मे से 48 छात्र प्रथम श्रेणी मे हुये पास
उमरिया। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान राबर्टसन कान्वेंट (आरसी)हायर सेकेंडरी स्कूल
के छात्रों ने 2021 की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मे पुन: कीर्तिमान स्थापित किया है। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष कक्षा 12वीं के 53 छात्रों मे से 48 छात्र प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए हैं। इतना ही नहीं संस्था का कोई भी छात्र अनुत्तीर्ण नहीं हुआ। विगत दिनो जारी परीक्षा परिणाम मे संस्था मे अध्ययनरत विज्ञान संकाय के छात्र ऋ षभ सोनी पिता धर्मेन्द्र सोनी ने 93 प्रतिशत के सांथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि हनी अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल ने 90.2 प्रतिशत के सांथ द्वितीय और गौतम मिहानी पिता अजय मिहानी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह वाणिज्य संकाय से पूर्वी अग्रवाल पिता प्रमोद अग्रवाल ने 93 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम, अक्षय परियानी पिता निर्मल कुमार परियानी 92.4 के सांथ द्वितीय एवं मुस्कान सचदेव पिता राकेश कुमार सचदेव 90 प्रतिशत के सांथ तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय की प्राचार्या एवं समस्त शिक्षकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और विद्यालय के छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अव्वल रहे आरसी स्कूल के विद्यार्थी
Advertisements
Advertisements
Very good
Yo me id yyfypoyfypyoyfyh itxp